भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात
अररिया । निज संवाददाता नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच
अररिया । निज संवाददाता
नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी फिर जनता से जुड़े। रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 73वें संस्करण की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने नए साल की उपलब्धियों से की। पीएम ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले देश त्योहारों की खुशियां मना रहा था, लेकिन इन सबके बीच दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी भी हुआ है। इसके अलावा पीएम ने इंडियन क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों की मेहनत और टीम वर्क की प्रशंसा की। कार्यक्रम 'मन की बात' सुनने के लिए भाजपा नेता आलोक कुमार भगत के चांदनी चौक स्थित कम्पलैक्स में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए, जहां रेडियो के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं ‘मन की बात करता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं। भाजपा नेता आलोक कुमार भगत ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में सुने ओजस्वी विचारों को मन में उतारने का आह्वान किया। इस कायक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, नगर अध्यक्ष रणधीर सिंह, सुधीर भगत, नवीन यादव, राजु जैन, सुरेंद्र झा, शीतल मंडल, अमन राज, मौसमी सिन्हा,उदय ठाकुर, सुष्मिता ठाकुर, सुमित ठाकुर, अभिषेक झा, अभी भगत, शशि गुप्ता, राहुल मिश्रा, छोटू गुप्ता, नीरज ठाकुरआदि उपस्थित थे।
