बाइक की चोरी मामला दर्ज
फारबिसगंज में बड़ी मस्जिद गली के पास दिनदहाड़े एक बाइक चोरी हो गई। वार्ड संख्या 16 के निवासी राजकुमार साह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 21 जून 2025 को अपनी हीरो होन्डा बाइक सड़क...

फारबिसगंज । शहर के बड़ी मस्जिद गली से दिनदहाड़े बाईक चोरी की घटना सामने आई है। इस संबंध में वार्ड संख्या 16 के निवासी राजकुमार साह ने फारबिसगंज थाना में एक लिखित आवेदन देकर बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। अपने आवेदन में राज कुमार साह ने बताया कि बीते 21 जून 2025 को करीबन ढाई बजे वे अपनी हीरो होन्डा बाईक जिसका नंबर बीआर38वाई/5852 को अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी कर मजदूरी का काम करने के लिए अंदर चले गए थे। कुछ समय बाद जब वो बाहर आया तो देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब थी।
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।