पलासी। प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी पलासी प्रांगण में गुरुवार की देर रात चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। यह चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गई है। इस बाबत बाइक मालिक फरसाडांगी गांव के मो मुख्तार ने कहा कि इस चोरी की घटना की सूचना पलासी थाना पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि वह गुरुवार की देर रात बाइक में मरीज को लेकर उपचार कराने पीएचसी पलासी में आया। बाइक को पीएचसी पलासी प्रांगण में खड़ी करके भीतर गया। थोड़ी देर बाद बाहर आने पर बाइक को वहां नहीं देखा। काफी खोजबीन के बाद भी अब तक बाइक का पता नहीं चल पाया है।
अगली स्टोरी