Bihar Teacher Union Seeks Correction in Provisional Appointment Letters for Urdu Teachers अररिया : सक्षमता शिक्षकों के नियुक्ति पत्र में हो सुधार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBihar Teacher Union Seeks Correction in Provisional Appointment Letters for Urdu Teachers

अररिया : सक्षमता शिक्षकों के नियुक्ति पत्र में हो सुधार

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक/अभ्यर्थियों के औपबंधिक नियुक्तिपत्र में विषय को सामान्य करने की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने बताया कि उर्दू...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 30 Dec 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : सक्षमता शिक्षकों के नियुक्ति पत्र में हो सुधार

अररिया, एक संवाददाता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सक्षमता परीक्षा प्रथम उत्तीर्ण शिक्षक/अभ्यर्थियों के औपबंधिक नियुक्तिपत्र में नियुक्ति का विषय को सुधार की है। संघ के जिला अध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी ने डीईओ व स्थापना डीपीओ को ज्ञापन देकर इस समस्या के निराकरण की मांग की है। श्री रहमानी ने बताया कि बेसिक ग्रेड (1-5) सामान्य विषय शिक्षक के पद पर पूर्व से कार्यरत हैं। लेकिन सक्षमता परीक्षा प्रथम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ज्ञापांक 51/2024, दिनांक 25.01.2024 के आलोक में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को भाषा के अंतर्गत हिंदी अथवा उर्दू अथवा बंगला तीनों भाषा में से किसी एक भाषा का चयन करना था। तीनों भाषा का कोड-301 था। इसमें शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा किसी एक भाषा का चयन किया गया। उर्दू भाषा चुनने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र में विषय सामान्य के स्थान पर उर्दू हो गया है। जो कि वर्तमान पदस्थापन विषय से भिन्न है। अनुरोध किया है कि औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं मिलने वाले अन्य पत्रों में विषय को उर्दू के बजाय सामान्य किया जाए। ज़िला अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार रौनियार भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।