Bihar Talent Search Exam for Math and Science Held at Khagaria Engineering College खगड़िया: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में हुई गणित और विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBihar Talent Search Exam for Math and Science Held at Khagaria Engineering College

खगड़िया: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में हुई गणित और विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा

खगड़िया में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा गणित और विज्ञान पर आधारित प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कक्षा 6 से 12 के छात्रों ने भाग लिया। कुल 572...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 3 Dec 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में हुई गणित और विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा

खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा 30 नवंबर से मंगलवार तक राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, खगड़िया में गणित और विज्ञान विषयों पर आधारित प्रतिभा खोज परीक्षा हुई। इन परीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक क्षमताओं का मूल्यांकन करना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है। यह आयोजन सर श्रीनिवास रामानुजन और सर सी.वी. रमन के नाम पर आयोजित किया गया, जो गणित और विज्ञान के क्षेत्र में प्रेरणास्रोत माने जाते हैं। तीन दिनों तक आयोजित इन परीक्षाओं में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने भाग लिया। गणित और विज्ञान विषयों की इन परीक्षाओं में कुल 572 छात्रों को सर श्रीनिवास रामानुजन प्रतिभा खोज परीक्षा (गणित) के लिए पंजीकृत किया गया। जिसमें से 381 छात्रों ने भाग लिया। वहीं सर सी.वी. रमन प्रतिभा खोज परीक्षा (विज्ञान) के लिए 797 छात्रों को पंजीकृत किया गया। जिसमें से 570 छात्रों ने भाग लिया। पहले दिन कक्षा 6 और 7 के छात्रों की परीक्षा चार चरणों में आयोजित की गई। कक्षा 6 की गणित परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक हुई, जिसमें 57 छात्रों में से 39 उपस्थित रहे और विज्ञान परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित की गई। जिसमें 71 में से 54 छात्रों ने भाग लिया। कक्षा सात की गणित परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक हुई। जिसमें 69 में से 50 छात्र उपस्थित रहे। जबकि विज्ञान परीक्षा शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक हुई, जिसमें 76 में से 60 छात्र उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण का नेतृत्व और मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। परीक्षा के कुशल संचालन में आयोजन समिति के सदस्य, जिनमें प्रो. आदित्य कुमार, विवेक सरन, अभिषेक कुमार, विश्वजीत कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. नयन कुमार एवं सहकर्मी राजाराम कुमार, गुड्डू कुमार पंडित और मनीष कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह परीक्षा छात्रों में गणित और विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करने और उनके शैक्षणिक स्तर को उन्नत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने इस प्रकार के आयोजन से राज्य के छात्रों को उनकी प्रतिभा को पहचानने और उसे निखारने का मंच प्रदान किया है। इस तरह के प्रयास न केवल छात्रों के व्यक्तिगत विकास में सहायक हैं, बल्कि राज्य के शैक्षिक ढांचे को भी सशक्त बनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।