सहरसा: उपमुखिया को मिला मुखिया की शक्ति का प्रभार
पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राज किशनपुर का मुखिया के पदमुक्त उपरांत

पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राज किशनपुर का मुखिया के पदमुक्त उपरांत बीडीओ ने उसी पंचायत के उपमुखिया को सभी शक्तियों का प्रयोग सहित सभी कार्यों का निष्पादन व कर्तव्यों का निर्वहन के लिए पत्र जारी किया है। जारी पत्र में बीडीओ पुलक कुमार ने कहा है कि विशेष कार्य पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना द्वारा बिहार पंचायत राज अधिनियम अधिनियम 2006 की धारा 135-सह-पठित धारा 136 (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों के अधीन श्रीमती जीवनलता देवी पति स्व.सीताराम राम ग्राम- सूरी मायाकोरियानी को तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत राज किशनपुर, प्रखंड पतरघट, जिला सहरसा को मुखिया के पद से पदमुक्त किया गया है। बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 17 ख के प्रावधान के आलोक में ग्राम पंचायत किशनपुर, प्रखंड पतरघट का मुखिया के पदमुक्त होने के कारण पंचायत किशनपुर के उपमुखिया रंजीत यादव, पिता स्व.नारायण यादव ग्राम पहाड़पुर को मुखिया की सभी शक्तियों का प्रयोग, सभी कार्यो का निष्पादन एवं सभी कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। जिसकी प्रतिलिपि उपमुखिया, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पतरघट, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहरसा सहित जिला पदाधिकारी सहरसा को सादर सूचनार्थ समर्पित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।