
अररिया : जिले के डाटा इंट्री ऑपरेटर आज से हड़ताल पर
संक्षेप: बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के आह्वान पर, अररिया जिले के डाटा इंट्री ऑपरेटर 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। संघ ने विभिन्न मांगों के समर्थन में जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।...
अररिया, वरीय संवाददाता। सेवा समायोजन के लिए बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर/कंप्यूटर ऑपरेटर संघ एकता मंच बिहार के आह्वान पर 17 जुलाई से पूरे राज्य के विभिन्न कार्यालय/विभागों में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इसी क्रम में अररिया जिला के विभिन्न कार्यालय/विभागों में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। इस संबंध में संघ की और से मंगलवार को जिला पदाधिकारी को विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निराला ने बताया कि मंगलवार शाम जिला के विभिन्न कार्यालय में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर अपने अपने कार्यालय प्रधान को सूचित करते हुए बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल में पटना जा रहे हैं।

इसके लिए अराजपत्रित कर्मचारी संघ भवन में बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इस मौके पर जिला संयोजक काजल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ललन कुमार, राजू रंजन सहित जिला के सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




