ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाकेंद्र सरकार के खिलाफ 31जनवरी को मनाया जायेगा विश्वासघात दिवस

केंद्र सरकार के खिलाफ 31जनवरी को मनाया जायेगा विश्वासघात दिवस

अररिया।निज संवाददाता संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय...

केंद्र सरकार के खिलाफ 31जनवरी को मनाया जायेगा विश्वासघात दिवस
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 24 Jan 2022 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया।निज संवाददाता

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अररिया के बैनर तले 31जनवरी को केंद्र सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा।इसकी तैयारी को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सरोकार परिसर, आश्रम रोड में बैठक हुवी। इस बैठक में केंद्र सरकार के वादाखिलाफी और मौजूदा खाद की किल्लत, कालाबाजारी के खिलाफ आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।31जनवरी को प्रस्तावित प्रदर्शन बस स्टैंड से निकल कर चांदनी चौक तक जाएगी और वहां नुक्कड़ सभा की जाएगी। इस प्रदर्शन में अररिया के सैकड़ों मजदूर और किसान शामिल होंगें।

गौरतलब है कि सरकार के सचिव ने किसान मोर्चा को लिखित में यह भरोसा दिया था कि एमएसपी पर कमिटी बनाएंगे, शहीद हुए किसानों के परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और मुआवजा देंगे। आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए मुकदमों को वापस लेने का वादा किया था। इस वायदे को सरकार ने पूरा नहीं किया है।इसके खिलाफ देशभर के किसान 31जनवरी को विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा। बैठक में जन जागरण शक्ति संगठन के आशीष रंजन, रंजित पासवान, अररिया ऑटो ड्राइवर यूनियन के सब्यसाची, अरुण राय सीपीआई के डा एसआर झा, मो नौशाद अली, वदूद आलम, अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष श्यामदेव राय, सीपीएम के राम विनय राय, विजय शर्मा आदि शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें