बीईओ ने एचएम से मांगा स्कूल के जमीन की कागजात
जोकीहाट । (ए.सं.) बीईओ ने सभी सरकारी विद्यालयों के जमीन की ब्यौरा सभी प्रधानाध्यापक...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 17 Sep 2021 06:10 AM
ऐप पर पढ़ें
जोकीहाट । (ए.सं.)
बीईओ ने सभी सरकारी विद्यालयों के जमीन की ब्यौरा सभी प्रधानाध्यापक से मांगा है। यह जानकारी देते हुए बीआरपी मुशफीक आलम ने कहा कि विभाग के आदेश पर सभी प्रधानाध्यापक से जमीन की कागजात मांगा गया है। उन्होंने कहा कि जमीन की कागजात नहीं देने वाले एचएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
