ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाथ्रेसर से भूसा उड़ने के विवाद में पिटाई, शिक्षक सहित तीन घायल

थ्रेसर से भूसा उड़ने के विवाद में पिटाई, शिक्षक सहित तीन घायल

कुआड़ी ओपी के डाढ़ापीपर वार्ड संख्या 14 में मंगलवार को धान के थ्रेसर से उड़ने वाले भूसा के कारण उत्पन्न विवाद में मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उनके परिजनों ने पीएचसी...

थ्रेसर से भूसा उड़ने के विवाद में पिटाई, शिक्षक सहित तीन घायल
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 24 Nov 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कुआड़ी ओपी के डाढ़ापीपर वार्ड संख्या 14 में मंगलवार को धान के थ्रेसर से उड़ने वाले भूसा के कारण उत्पन्न विवाद में मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उनके परिजनों ने पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युक्ति लाल साह मध्य विद्यालय बलचंदा में शिक्षक है। घायल शिक्षक की पत्नी खुशबू देवी ने बताया कि उनके पति युक्ति लाल साह अपने दरवाजे पर धान तैयार करने के लिए धान का थ्रेसर लगाया था। इसी बीच रिश्तेदार श्रवण साह व कुदन साह आकर गाली गलौज करने लगा। कहा कि थ्रेसर का भूसा क्यों उड़ रहा है। मना करने पर पति के साथ मारपीट करने लगे। जब मैं और सास मेयनी देवी बचाने आई तो इन लोगों ने दोनो के साथ मारपीट की। इस दौरान इन लोगों ने पति के सिर पर फरसा से हमला कर जख्मी कर दिया। सिर से अत्यधिक खून निकलने के कारण पति बेहोश हो गये। बेहोशी की स्थिति में उन्हें पीएचीसी कुसाकांटा लाया गया है। स्थिति नाजूक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों का पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कुआड़ी पुलिस को दे दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें