पलासी । बीडीओ अविनाश झा ने गुरुवार दिघली पंचायत में नव निर्मित सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में बीडीओ श्री झा लोगो को शौचालय के महत्व, रख, रखाव की जानकारी दी। इस क्रम में बीडीओ ने सभी लोगों को शौचालय का प्रयोग करने, शौचालय का साफ-सफाई करने की जानकारी दी। इस अवसर पर एसआरपी रंजन कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी