अपहृत बच्ची को बथनाहा पुलिस ने किया बरामद
बथनाहा थाना क्षेत्र से 13 अगस्त को लापता हुई 12 वर्षीय बच्ची को बथनाहा पुलिस ने जोगबनी स्टेशन से बरामद किया। बच्ची की मां ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाकर...
बथनाहा । बीते 13 अगस्त को बथनाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई एक 12 वर्षीया नाबालिग बच्ची को बथनाहा पुलिस ने बुधवार को जोगबनी स्टेशन से बरामद कर लिया है। इस संबंध में बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले को लेकर बच्ची से पूछताछ के लिए अररिया भेजा जा रहा है । यहां बता दें कि 13 अगस्त को यह बच्ची उस समय लापता हो गयी थी जब वह धारपुल के आसपास घास काटने के लिए निकली थी। इस मामले में बच्ची की मां ने बथनाहा थाने में अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था। शिकायत में सोनापुर चकोरवा गांव के तीन लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से बथनाहा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी । पुलिस के अथक प्रयास से बच्ची को बरामद कर लिया गया। फिलहाल आगे की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर बथनाहा पुलिस बच्ची से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।