भरगामा। फारबिसगंज के अपर एसडीओ रंजीत कुमार ने गुरुवार को खजुरी बाजार बाजार स्थित कृषि सेवा केन्द्र व गोदाम पहुंचकर कुछ दिनों पूर्व खरीद-बिक्री के बारे में जानकारी ली। जांच की सूचना मिलते ही अन्य उर्वरक दुकानदारों में खलबली मच गयी। डीएम के निर्देश पर अपर एसडीओ जांच करने पहुंचे थे। जांच के दौरान अपर एसडीओ ने पिछले दिनों किसानों को बेचे गये उर्वरक की कागजात मांगी। कागजात दिखाने में दुकानदार ने असमर्थता जताया। इसके बाद दुकान में इफ्को यूरिया का बोरा देख उससे संबंधित कागजात दिखाने को कहा। दुकानदार द्वारा गोदाम में इफ्को यूरिया नहीं होने की बात कहने पर फिर अपर एसडीओ, सीओ संजय कुमार, प्रभारी बीएओ राजेंद्र मिश्रा कृषि सेवा केन्द्र के गोदाम पर पहुंचे। गोदाम पर भी कागजात दिखाने में असमर्थता जाहिर किया। जांच की सूचना लिक होने पर अपर एसडीओ ने प्रभारी बीएओ को जमकर फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जांच में सहयोग नहीं करना अपराध है।
अगली स्टोरी