ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानहीं थमा रहा है प्रतिबंधित व अवैध लॉटरी टिकट का धंधा

नहीं थमा रहा है प्रतिबंधित व अवैध लॉटरी टिकट का धंधा

फारबिसगंज । (नि. सं.) फारबिसगंज शहर में प्रतिबंधित व अवैध लॉटरी टिकट के कारोबारियों...

नहीं थमा रहा है प्रतिबंधित व अवैध लॉटरी टिकट का धंधा
हिन्दुस्तान टीम,अररियाThu, 21 Oct 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

फारबिसगंज । (नि. सं.)

फारबिसगंज शहर में प्रतिबंधित व अवैध लॉटरी टिकट के कारोबारियों द्वारा 10 करोड़ का दशहरा टारगेट पार करने के बाद अब उनका मनोबल आसमान पर है। जानकार बताते है कि इन दिनों स्थानीय शहर में दो दर्जन टिकट काउंटर प्रत्यक्ष रूप से चलता है जबकि करीब एक सौ से ज्यादा वेंडर भी इस कारोबार में शामिल है। इधर एक कारोबारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि 10 करोड़ की सफलता के बाद अब सिल्लीगुड़ी के ओरिजनल डीलर तथा मुजफ्फरपुर के डुप्लीकेट टिकट के सहनी ग्रुप लगातार काउंटर धारियों के साथ बैठक कर दीवाली बम्पर टारगेट फिक्स किया गया है तथा सफलता को के अतिरिक्त इनाम की राशि में हैंडसम राशि स्थानीय पुलिस के लिए भी निर्धारित करने की बात कही जा रही है। गुरुवार को भी पूरे शहर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित व अवैध लॉटरी टिकट बिकते देखे गए। इधर इस मामले में एसपी हृदयकान्त ने मामले को गंभीरता से लेने की बात कहते हुए कहा कि जल्द ही इसका अंजाम सबको नजर आएगा। ऐसे धंधे को प्रोटेक्ट करने वाले चाहे पुलिस पदाधिकारी हो अथवा टाइगर मोबाइल के जवान सबको पछताना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें