बैडमिंटन: बालक सिंगल में सुफियान व बालिका वर्ग में प्रतिभा बनी विजेता
अररिया। एक संवाददाता शहर के इंडोर स्टेडियम में रविवार को आयोजित जिला स्तरीय...

अररिया। एक संवाददाता
शहर के इंडोर स्टेडियम में रविवार को आयोजित जिला स्तरीय अंडर:15 बेडमिंटन टूर्नामेंट के बालक सिंगल वर्ग के विजेता सुफियान तो उपविजेता का खिताब मयंक को मिला। वहीं अंडर 15 बालिका वर्ग में प्रतिभा कुमारी विजेता घोषित हुई जबकि का खिताब खुशी कुमारी के नाम रहा। अंडर 15 बालक वर्ग डबल्स के विजेता अरमान और अहद, उपविजेता मुदित और सैफ रहे। अंडर 17 बालक सिंगल वर्ग के विजेता ओम कुमार साह उपविजेता सोनू कुमार रहे। अंडर—17 बालक वर्ग डबल्स में विजेता लकी अली व प्रेरणा वर्मा, उपविजेता सोनू कुमार व रोहित कुमार रहा। बालिका अंडर—17 सिंगल्स में विजेता कशिश अनुभव व उपविजेता सेजल कुमारी रही। अंडर—19 बालक वर्ग सिंगल्स के विजेता पियूष कुमार, उपविजेता विजय आनंद, अंडर 19 बालक वर्ग डबल्स के विजेता विजय आनंद व पीयूष कुमार, अंडर—19 बालिका वर्ग के सिंगल्स के विजेता सृजनी सरकार व उपविजेता शमीमा खातून ाहीद्ध अंडर—19 डबल बालिका वर्ग की विजेता अररिया की शमीमा खातून फारबिसगंज की सृजना सरकार रही। इन दोनो ने रानीगंज की श्वेता भारती और पूजा भारती को लगातार दो सेटों में 5—21 9—21 से हराया। पुरुष वर्ग के सिंगल्स मुकाबले में दीपक जयसवाल ने फारुख को हराया। इसी प्रकार पुरुष के डबल्स मुकाबले में अंडर—19 के विजेता पीयूष कुमार और विजय आनंद की जोड़ी ने दीपक जयसवाल और उमर फारूक को लगातार दो सेटों में हराया। मुख्य अतिथि एडीएम अशोक कुमार ठाकुर ने विजेता व उपविजेता को सम्मानित किया। मौके पर
एसोसिएशन के चेयरमैन गौतम साह, संयोजक आदर्श कांत, कोषाध्यक्ष प्रसेनजीत सेन गुप्ता, मेंबर अभिषेक रंजन, काशिफ रजा, राहुल सिंह, शुभम कुमार, दीपक जायसवाल आदि सक्रिय दिखे।
