अररिया: 50 ग्राम स्मैक के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने दबोचा
देर शाम गुप्त सूचना पर नगर पुलिस ने शहर के जीरोमाइल कटिंग के समीप

देर शाम गुप्त सूचना पर नगर पुलिस ने शहर के जीरोमाइल कटिंग के समीप की कार्रवाई फारबिसगंज रामपुर व गैयारी सिसौना का रहने वाला है स्मैक का धंधेबाज अररिया,निज संवाददाता नगर थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर शहर के जीरोमाइल कटिंग के समीप से 50 ग्राम स्मैक के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार स्मैक के धंधेबाज फारबिसगंज रामपुर का रहनेवाला मो बबलू व गैयारी पंचायत के सिसौना निजामनगर का रहनेवाला मो नौशाद आलम है।पुलिस ने स्मैक के दोनो धंधेबाज के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैयारी पंचायत के सिसौना का रहने वाला मो नौशाद स्मैक खरीद बिक्री का धंधा करता है और वह फारबिसगंज रामपुर के बबलू को स्मैक की डिलीवरी देने वाला है। पुलिस टीम पहुंची तो मो नौशाद अपनी बाइक पर बबलू को बैठा कर टोल प्लाजा पहुंचाने जा रहा था। पुलिस ने दोनो को जीरोमाइल कटिंग के समीप दबोच लिया। पूछताछ के दौरान दोनो ने स्मैक बेचने की बात स्वीकार किया।इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। नगर थाना थानेदार ने बताया कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा पुलिस टीम गुप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर रही है। नशे के कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। थानेदार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में स्मैक की आपूर्ति और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




