Araria School Celebrates Gaurav Lucky s Achievement at National Unity Event हैदराबाद से लौटे सातवीं के छात्र गौरव लकी को जेएनवी में किया गया सम्मानित, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAraria School Celebrates Gaurav Lucky s Achievement at National Unity Event

हैदराबाद से लौटे सातवीं के छात्र गौरव लकी को जेएनवी में किया गया सम्मानित

अररिया के नवोदय विद्यालय में 7वीं कक्षा के छात्र गौरव लकी और कला शिक्षक राजेश कुमार का अभिनंदन किया गया। प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने गौरव को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। राजेश कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 27 Dec 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद से लौटे सातवीं के छात्र गौरव लकी को जेएनवी में किया गया सम्मानित

अररिया, एक संवाददाता राष्ट्रीय एकता समागम में हैदराबाद से अररिया नवोदय विद्यालय लौटे सातवीं कक्षा के प्रतिभागी छात्र गौरव लकी व कला शिक्षक राजेश कुमार का विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा व वरिष्ठ शिक्षक मो अबू तालिब ने गौरव लकी को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार ने बताया बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना शिक्षक का प्रमुख दायित्व होता है और शिष्य द्वारा अपने शिष्ठ आचरण और नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए सतत् अपने गुरु के उचित मार्गदर्शन में सफलता की ओर बढ़ना उसकी नियति होना भी उतना ही जरूरी है। कला शिक्षक श्री राजेश को अन्य आठ विद्यालयों के 58 बच्चों व अन्य पांच शिक्षकों के दल का नेतृत्व करने का दायित्व सौंपा गया था, जिसमें अररिया नवोदय विद्यालय के छात्र गौरव लकी भी शामिल था। अस्वस्थ के बावजूद बधाई देने पहुंचे प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने कहा कि इतिहास गवाह है छात्र जीवन की छोटी-छोटी सफलता हमें जीवन के बड़े मुकाम के करीब लाती है। श्री झा ने गौरव लकी को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।