एक दूसरे से भिड़े अररिया सदर के लोजपा व निर्दलीय प्रत्याशी
अररिया सदर सीट पर चुनाव लड़ रहे लोजपा व निर्दलीय प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए ताराबाड़ी थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना शुक्रवार देर रात ताराबाड़ी थाना...

अररिया सदर सीट पर चुनाव लड़ रहे लोजपा व निर्दलीय प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए ताराबाड़ी थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना शुक्रवार देर रात ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी गांव की है।
लोजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह उर्फ बब्बन सिंह व निर्दलीय राजा झा ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला, गाली-गलौज, मारपीट आदि आरोप लगाया है। लोजपा प्रत्याशी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शुक्रवार की रात निर्दलीय प्रत्याशी राजा झा अपाने समर्थकों के साथ फुलबाड़ी गांव स्थित अपने आवास के पास हमलोगों पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। बब्बन ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें फुलबाड़ी व जमुआ से लक्ष्मी पूजा के लिए आमंत्रण मिला था। शुक्रवार रात फुलबाड़ी पहुंचते ही फुलबाड़ी गांव के निर्दलीय प्रत्याशी राजा झा ने बीआर11पीसी 4433 स्कॉर्पियो तथा अन्य वाहन पर सवार दर्जन भर असामाजिक तत्वों के साथ पीछा करते हुए उनके ड्राइवर व अन्य समर्थकों के साथ मारपीट व गालीगलौज करने लगा। जैसे हीं वे राजा झा के पास पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई व गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर राजा झा व उनके अन्य समर्थक कमर से पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए रास्ता अवरुद्ध करते हुए उन्हें और उनके समर्थक को बंधक बना लिया। बताया कि मोबाइल से घटना की सूचना एसडीपीओ अररिया को देने के बाद ताराबाड़ी पुलिस ने उनलोगों को मुक्त कराया। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी राजा झा ने भी लोजपा प्रत्याशी पर गाली गलौज, जानलेवा हमला व पिस्टल तानने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। राजा झा ने आवेदन में बताया कि 29 अक्टूबर को वोटरों से संपर्क के दौरान अररिया के महादेव चौक पर एक कमरे में हमलोग मौजूद थे। इसी बीच बब्बन सिंह अपने समर्थकों के साथ आकर धमकाते हुए चुनाव अपने पक्ष में कराने के लिए दबाब डालने लगा। इसका विरोध करते वे वहां से चले गए। शुक्रवार रात फुलबाड़ी के लक्ष्मी मंदिर के समीप पूर्व से घात लगाए लोजपा प्रत्याशी व उनके समर्थक पिस्टल तानते जबरन एक कागज पर हस्ताक्षर कराना चाहा। इस बीच ग्रामीणों की आवाज सुन ये लोग गाड़ी पर बैठकर जाने लगा। आगे रास्ता नही होने कारण ये लोग उनके तरफ लौटने लगे। डरे सहमे वे ताराबाड़ी थाना की ओर आने लगा। राजा झा ने आरोप लगाया कि इसी बीच पुलिस ने उनके स्कॉर्पियो को उनके घर से लेकर थाना आ गई। इधर ताराबाड़ी थानेदार अजित कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते हीं शुक्रवार रात ताराबाड़ी पुलिस फुलबाड़ी गांव पहुंची तो बीच सड़क पर राजा की स्कॉर्पियो लगी हुई थी तथा लोजपा प्रत्याशी उस बीच में फंसे थे। इसे वहां से मुक्त कराया गया तथा बीच सड़क पर लगी स्कॉर्पियो को जब्त कर जिला परिवहन पदाधिकारी को सुपुर्द की गई। दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
