ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअररिया: योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अररिया: योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अररिया। हिटी।

अररिया: योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSun, 21 Jun 2020 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। हिटी।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को महादेव चौक व्यवसायिक संघ के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग शिविर का आयोजन किया गया।

योग दिवस का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक रवीश कुमार यादव ने योग का महत्व एवं विभिन्न आसन, प्राणायाम कराया। इस दौरान सूर्यनमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, अग्निसार, भ्रामरी आदि कराए गए। इस अवसर पर पीएन जयसवाल उर्फ मुन्ना जी, गुड्डू झा, अनिल दास, डॉ शशि शेखर मिश्र , चंदन राय ने भी अपने -अपने विचार रखे। इस योग शिविर में मोहम्मद अली हसन, सदानंद यादव, जामुन रजाक, पंकज शाह, जामुन यादव, महतो जी , श्री ऋषि देव, ललित पांडे, मनोज गुप्ता, संजय शर्मा, रंजीव झा, मुन्ना गुप्ता, बसंत कुमार आदि दर्जनों योग प्रेमी शामिल हुए।कहा कि योग के माध्यम से हम असाध्य रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, चर्म रोग, बाबासीर, जोड़ का दर्द, जैसे कमर दर्द, घुटनों का दर्द इत्यादि, आंखों की रोशनी के साथ अन्य बीमारियां ठीक होता है। हमारा स्मरण शक्ति भी बढ़ता है। योग का व्यापक प्रभाव हमारे शरीर एवं मस्तिष्क पर पड़ता है। जिससे हम नई ऊर्जा उमंग के साथ जन कल्याण के कार्य में समर्पित होते हैं ।आज पूरा विश्व योग के महत्व को महत्व देते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। आज के विश्वव्यापी कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में योग एक उत्तम साधन है । इसलिए करो योग! रहो निरोग । के संकल्प के साथ हम सभी योग से जुड़े और इसका लाभ लें ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें