शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर 50 करोड़ से अधिक का होल्डिंग टैक्स बकाया
अररिया नगर परिषद पर 50 करोड़ से अधिक होल्डिंग टैक्स बकाया है। कई प्रतिष्ठानों ने अब तक कर का भुगतान नहीं किया, जिससे नगर परिषद आर्थिक संकट में है। इससे शहर का विकास, साफ-सफाई, जलापूर्ति और सौंदर्यीकरण...

अररिया, वरीय संवाददाता शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर नगर परिषद का 50 करोड़ से अधिक होल्डिंग टैक्स बकाया है। इनमें कई प्रतिष्ठान व संस्थान ऐसे हैं जिन्होंने अब तक होल्डिंग टैक्स दिया ही नहीं है। होल्डिंग टैक्स नहीं मिलने से नगर परिषद आर्थिक बदहाली झेल रहा है। इससे शहर का सौन्दर्यीकरण, विकास, साफ-सफाई, जलापूर्ति,रेन बसेरा, अतिक्रमण हटाने के कार्य भी प्रभावित हो रहा है। नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार
अवर निबंधन, प्रोवेशन और विद्युत विभाग को छोड़कर कहीं से भी होल्डिंग टैक्स संबंधी राजस्व नहीं आ रहा है। बताया गया कि केवल अररिया कॉलेज के पास पांच करोड़ का बकाया है। शहर का बापू मार्केट, विकास मार्केट और जिला परिषद कार्यालय भी भुगतान नहीं कर रहा है। मार्केटिंग यार्ड, अनुमंडल, प्रखंड-अंचल, कोशी योजना, वन विभाग, भवन प्रमंडल, डाकघर का भी कमोवश यही हाल है। इन सबों के पास भी होल्डिंग टैक्स के रूप में करोड़ो रूपये बांकी है।
एक करोड़ से अधिक तो शहर के प्राइवेट प्रतिष्ठानों व कारोबारियों के पास बकाया है। इधर इस संबंध में पूछे जाने पर अररिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्रराज प्रकाश ने बताया कि सभी बकायेदारों पर पहले नोटिस भेजी गयी थी अब रिवाइंडर भेजा जा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि होल्डिंग टैक्स नहीं मिलने से शहर का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। कहा कि इस संबंध में वे वरीय अधिकारियों से भी बात की है। यहां बता दें कि अररिया नप क्षेत्र में करीब 14 हजार होल्डिंग टैक्स होल्डर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।