ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअररिया: हल्की बारिश में ही तालाब बन जाता है बस स्टैंड

अररिया: हल्की बारिश में ही तालाब बन जाता है बस स्टैंड

अररिया। वरीय संवाददाता जिला का दर्जा मिले तीन दशक गुजर जाने के बावजूद शहर

अररिया: हल्की बारिश में ही तालाब बन जाता है बस स्टैंड
हिन्दुस्तान टीम,अररियाThu, 17 Jun 2021 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। वरीय संवाददाता

जिला का दर्जा मिले तीन दशक गुजर जाने के बावजूद शहर के लोगों को जल जमाव से मुक्ति नहीं मिल पाई है। बारिश शुरू होते ही जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सबसे अधिक दिक्कत शहर के बस स्टैंड व पीएचईडी कॉलोनी में होती है। हल्की बारिश में ही यह झील में तब्दील हो जाता है। हालांकि अररिया कोर्ट कम्पाउंड, कलेक्ट्रेट कैंपस आदि इलाके भी इससे अछूता नहीं है। इसका कारण यह है कि कहीं नाले नहीं बने हैं तो कहीं इसका लेवलिंग ठीक नहीं है। कई जगह ऐसे हैं जहां नाला ही सड़क से उपर हैं। इन समस्याओं को दूर करके ही समाधान हो सकता है। बस स्टैंड क्लर्क दिलीप राम, अशोक पासवान, वीरेन्द्र यादव, मुन्ना झा, सेंचू राम आदि ने बताया कि नाला नहीं बनने व सड़क का लेवलिंग सही नहीं होने के कारण हल्की बारिश में ही यह झील में तब्दील हो जाता है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने कहा कि शहर के लोगों को कम से कम परेशानी हो इसकी कोशिश जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें