अररिया : विभिन्न खेलों के जरिये बच्चे दिखा रहे अपना दमखम
अररिया के मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बैडमिंटन, बॉल थ्रो, टॉफी रेस जैसे कई खेल शामिल थे। 1500 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।...
अररिया, वरीय संवाददाता मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तह सोमवार को बैडमिंटन, बॉल थ्रो , टॉफी रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद ,सुई धागा रेस, म्यूजिकल बाल ,म्यूजिकल चेयर ,खो-खो, साइकिल रेस, वॉलीबॉल, स्किपिंग आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है। सभी खेलों में कुल मिलाकर 15 सौ छात्र छात्राएं ने भाग ले रहे हैं। सफल प्रतिभागी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। सोमवार को आयोजित खेल का शुभारंभ अतिथि सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी व प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जिला संचालिका राजयोगिनी उर्मिला बहन जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं झंडोतोलन कर किया गया । स्कूल के निदेशक डॉ. संजय प्रधान एवं प्राचार्य राजेश रंजन ने बैच पहना कर एवं पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया। बीके उर्मिला बहन व सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी ने खेल की महता पर प्रकाश डाला एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल को आवश्यक बताया। मौके पर उपमुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, रिटायर बैंक कर्मी संजय गुप्ता आदि मौजूद थे। संचालन अर्जुन कुमार झा एवं प्राचार्य ने बारी-बारी से किया गया। पंकज द्विवेदी एवं पीटीआई शिक्षक कौशिक घोष ने मैच रेफरी की माहिती भूमिका निभाई। इस अवसर पर शिक्षक अर्जुन कुमार झा , मृणाल प्रधान, शिक्षिका कविता, माला ,पुष्पा ,साधना यादव, अंशु, संतोषी भगत, राजेश गुप्ता, विकास, वीरेंद्र आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।