
अनंत भगवान की प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा अर्चना
संक्षेप: कुर्साकांटा में अनंत चतुर्दशी व्रत धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की और भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। व्रत में लोग सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य की कामना कर...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी व्रत धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक शांतिपूर्ण वातावरण के संपन्न हुआ। शनिवार को सुबह से ही प्रखंड के मारतीपुर, सुंदरी बलचंदा सहित क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। चतुर्दशी व्रत में श्रद्धालु अनंत भगवान से सुख, शांति, समृद्धि के साथ आरोग्य की कामना की। इधर अनंत चतुर्दशी व्रत के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया। मौके पर अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह, सचिव बालचंद सिंह, बिनोद सिंह, पवन सिंह, सुमन सिंह, सूरज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, शिवानंद सरदार, बबलू मंडल, राजकिशोर मंडल, बिरेंद्र मंडल समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




