भरगामा प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धापूर्वक मना अनंत चतुर्दशी
भरगामा, एक संवाददाता शनिवार प्रखंड क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़ी धूमधाम और

भरगामा, एक संवाददाता शनिवार प्रखंड क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। प्रात:काल से ही श्रद्धालु स्नान-ध्यान कर अनंत भगवान की पूजा-अर्चना में जुट गए। इस अवसर पर स्थानीय पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनंत भगवान का पूजन कराया गया। पूजन के बाद परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं ने अपने बाहों में अनंत सूत्र (धागा) बांधकर भगवान विष्णु से परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की। ग्रामीणों का मानना है कि अनंत सूत्र धारण करने से जीवन में आने वाली कठिनाइयाँ दूर होती हैं और घर में शांति व समृद्धि बनी रहती है।पूजनोत्सव
को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




