मारपीट कर दिया जख्मी, एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज
पलासी, (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के पिपरा विजवार वार्ड नंबर 06 निवासी बीबी अफरोजा

पलासी, (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के पिपरा विजवार वार्ड नंबर 06 निवासी बीबी अफरोजा ने अपनी बहु के परिवार वालों पर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जख्मी करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में मु अलीम, मु मोहर्रम, मु नौशाद, नजर बानो, अमसाद, बीबी नुरजान आदि शामिल हैं। घटना 26 अगस्त की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का इलाजरत रहना बताया गया है। पीड़िता ने कहा है कि बीते 26 अगस्त को वे अपने दरवाजे पर काम कर रही थी, तो नामजद अपशब्द कहने लगे।
मना करने पर मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया। पलासी थानेदार ने मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




