ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअररिया के रानीगंज में क्वारंटाइन कैंप से भागे सभी 16 संदिग्ध धराये

अररिया के रानीगंज में क्वारंटाइन कैंप से भागे सभी 16 संदिग्ध धराये

रानीगंज के कालाबलुवा पंचायत स्थित मवि कालाबलुवा में क्वारंटाइन सेंटर से भागे कोरोना के 16 संदिग्ध मरीजों को आखिरकार गुरूवार की अहले सुबह ढूंढ लिया...

रानीगंज के कालाबलुवा पंचायत स्थित मवि कालाबलुवा में क्वारंटाइन सेंटर से भागे कोरोना के 16 संदिग्ध मरीजों को आखिरकार गुरूवार की अहले सुबह ढूंढ लिया...
1/ 2रानीगंज के कालाबलुवा पंचायत स्थित मवि कालाबलुवा में क्वारंटाइन सेंटर से भागे कोरोना के 16 संदिग्ध मरीजों को आखिरकार गुरूवार की अहले सुबह ढूंढ लिया...
रानीगंज के कालाबलुवा पंचायत स्थित मवि कालाबलुवा में क्वारंटाइन सेंटर से भागे कोरोना के 16 संदिग्ध मरीजों को आखिरकार गुरूवार की अहले सुबह ढूंढ लिया...
2/ 2रानीगंज के कालाबलुवा पंचायत स्थित मवि कालाबलुवा में क्वारंटाइन सेंटर से भागे कोरोना के 16 संदिग्ध मरीजों को आखिरकार गुरूवार की अहले सुबह ढूंढ लिया...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 10 Apr 2020 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

रानीगंज के कालाबलुवा पंचायत स्थित मवि कालाबलुवा में क्वारंटाइन सेंटर से भागे कोरोना के 16 संदिग्ध मरीजों को आखिरकार गुरूवार की अहले सुबह ढूंढ लिया गया।

बुधवार की देर शाम भागने के बाद से प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया था लेकिन रानीगंज सीओ रमण कुमार सिंह व मुखिया प्रतिनिधि मंटू पूर्वे ने पूरी रात ढूढते रहे। अब इन सभी मरीजों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेही टोला में रखा गया है। गुरुवार को बीडीओ राजा राम पंडित, सीओ रमण कुमार सिंह, रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वायपी सिंह, अस्पताल प्रबंधक खतीब अहमद मध्य विद्यालय रेही टोला पहुंचकर जायजा लिया।

इस केंद्र से अब कोई संदिग्ध भागे नहीं इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। यहां पर पुलिस के चार जवान 24 घंटे तक पहरा देंगे। वहीं सभी संदिग्धों के रहने के लिए कमरे को सिनेटाइज किया गया। मंगलवार की देर रात को कालाबलुवा में सूरज ऋषिदेव की मौत के बाद बुधवार को पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

बताया जा रहा है कि मृतक सूरज के अधिकांश लक्षण कोरोना जैसे ही थे, हालांकि जब तक जांच नहीं हो जाती है तबतक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर सूरज इतने दिनों तक अपनी बीमारी को कैसे छिपाते रहा। इधर सीओ रमण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर शाम को क्वारंटाइन से भागे हुए सभी संदिग्धों को खोज लिया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को क्वारंटाइन से भागे 16 संदिग्ध पूरी रात किस-किस के संपर्क में आया है इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।

रातभर में करीब आधा दर्जन लोगों के संपर्क में आने की बात सामने आ रही है। सभी के परिजनों को काफी समझाया गया कि मात्र 14 दिन के लिए घर से उनको अलग रखा जायेगा। संदिग्ध जिसके भी संपर्क में आया है सभी को क्वारंटाइन किया जायेगा। अबतक उनके संपर्क में आये छह लोगों को चिह्नित कर उनको भी क्वारंटाइन किया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को अलग कमरे में रखने की व्यवस्था की गई है। जबकि उनके संपर्क में आये लोगों को अलग कमरे में रखा गया है। क्वारंटाइन सेंटर पर एक मजिस्ट्रेट समेत चार सुरक्षा कर्मी को तैनात की गई है। इधर मृतक के शरीर का सैंपल भी लेने की प्रकिया चल रही है। प्रखंड स्तरीय से जांच रिपोर्ट डीएम को सौपने के बाद शव का सेम्पल लिया जायेगा। रानीगंज थानाध्यक्ष श्याम नंदन यादव ने बताया कि देर शाम तक शव का सैंपल लिया जायेगा। यहां बता दें कि मृतक सूरज ऋषिदेव चंडीगढ़ से आया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें