अररिया : सावधान! वायू प्रदूषण की चपेट में शहर, एक्यूआई 229
अररिया शहर का एअर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सोमवार को अचानक 229 तक पहुंच गया। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अधिक एक्यूआई का मतलब अधिक प्रदूषण है, जो विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं...
अररिया, वरीय संवाददाता एक अरसे बाद सोमवार को अचानक अररिया शहर का एअर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई अचानक 200 पार कर गया। दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर अररिया शहर का एक्यूआई 229 दर्ज किया गया है। हालांकि पिछले साल 29 अक्टूबर को यहां का एक्यूआई 209, 30 अक्टूबर को 193 तो 31 अक्टूबर को 151 दर्ज की गई थी। नवंबर 2022 में तो एक्यूआई 271 तक पहुंच गई थी। इसमें बाद ठीक-ठाक था। सोमवार को दर्ज एक्यूआई के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यदि अभी भी सतर्क नहीं हुए और पर्यावरण व प्रदूषण के प्रति जागरूक नहीं हुए तो भविष्य में पछताने के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा।
डॉक्टरों का कहना है कि 50 या उससे कम का एक्यूआई मान अच्छी वायु गुणवत्ता का प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन अररिया की ऐसी स्थिति कभी नहीं आई। जानेमाने डॉक्टर डॉ. आकाश कुमार राय कहते हैं कि एक्यूआई ज्यादा मतलब ज्यादा प्रदूषण। इससे सबसे अधिक परेशानी बूढे, बच्चे, गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ अस्थमा, हृदय के मरीजों को होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक्यूआई जितने अधिक होंगे, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा। किसी भी पैमाने पर ये अच्छा नहीं माना जा सकता है, बल्कि खराब की श्रेणी में आता है।
पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अभाव:
डॉल्फिन मेन ऑफ अररिया व जानेमाने पर्यावरणविद् सुदन सहाय कहते हैं कि एनएच निर्माण के दौरान जिले में पेड़ो की अंधाधुंध कटाई की गई, लेकिन जिस संख्या में वृक्षों की कटाई हुई उस संख्या में उसके स्थान पर रोपण नहीं हुआ। जो लगाये भी गये उनकी ठीक से रखवाली नहीं होने से वे भी सूख गये। इसका नतीजा सामने हैं। पर्यावरणविद् कहते हैं कि यह आंकड़ा निश्चित रूप से चिंता बढ़ाने वाली है। लोगों को अब और अधिक सावधान व पर्यावरण के प्रति जागरूकता होने की जरूरत है। मोटर गाड़ियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी, पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी भी प्रदूषण को बढ़ाने का काम किया। शहरीकरण के कारण बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हुई है।
अररिया को कभी नहीं मिला 50 से कम एक्यूआई :
मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि एक्यूआई जितने अधिक होंगे, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य की चिंता उतनी ही अधिक होगी। 50 या उससे कम का एक्यूआई को अच्छा माना जाता है लेकिन अररिया को यह कभी हासिल नहीं हुई। बताया गया कि 300 से अधिक एक्यूआई मान खतरनाक वायु गुणवत्ता का प्रतिनिधित्व करता है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स कैटेगरी:
0 से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा
51 से 100 के बीच संतोषजनक
101 से 200 के बीच मध्यम
201 से 300 के बीच खराब
301 और 400 के बीच बेहद खराब
401 से 500 के बीच का गंभीर।
बोले डॉक्टर:
जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजय कुमार सिंह कहते हैं कि जहरीली हवा में अधिक देर तक बाहर रहने पर आम लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत की समस्या पैदा हो सकती है। अस्थमा व एलर्जी रोगियों के लिए यह खतरनाक है। इसके अलावा प्रदूषित हवा आंख व त्वचा से संबंधित रोग भी उत्पन्न हो सकते हैं। लोगों को चाहिए कि मास्क व चश्मा लगाकर शरीर को पूरी तरह ढके कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।