Agarwal Mahasabha Demands Arrest After Robbery of Former President Jay Kumar Agarwal in Farbisganj अग्रवाल महासभा ने छिनतई की घटना की निंदा की, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAgarwal Mahasabha Demands Arrest After Robbery of Former President Jay Kumar Agarwal in Farbisganj

अग्रवाल महासभा ने छिनतई की घटना की निंदा की

फारबिसगंज में अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष जय कुमार अग्रवाल के साथ दिनदहाड़े छिनतई हुई। महासभा के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने प्रशासन को समाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 11 Oct 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
अग्रवाल महासभा ने छिनतई की घटना की निंदा की

फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के पटेल चौक के समीप गुरुवार को दिनदहाड़े अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष जय कुमार अग्रवाल के साथ हुई छिनतई की घटना पर महासभा के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की शिनाख्त कर छीने गए समानों की बरामदगी की जाए। कहा कि शहर में समाज के हर तबके के साथ रोज इस तरह की घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।

प्रशासन को सक्रियता के साथ इन आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास करना चाहिये। कहा कि एक माह पूर्व भी सुल्तान पोखर निवासी व सोने चांदी के कारोबारी के साथ भी इसी तरह की घटना घटित हुई, प्रशासन उक्त घटना की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर लेता तो इस तरह की घटना पुन: नहीं होती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।