अनुमंडल कार्यालय परिसर से अधिवक्ता की बाइक चोरी
फारबिसगंज। एक संवाददाता फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय परिसर से बुधवार को अधिवक्ता राकेश कुमार देव...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 17 Sep 2021 06:01 AM
ऐप पर पढ़ें
फारबिसगंज। एक संवाददाता
फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय परिसर से बुधवार को अधिवक्ता राकेश कुमार देव की बाईक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। इस संबंध में अधिवक्ता राकेश देव ने फारबिसगंज थाना में एक आवेदन देकर मामले की जानकारी पुलिस को दी है। थाना में दिए गये आवेदन में उन्होंने कहा कि उनकी होंडा साइन बाइक जिसका नम्बर बीआर 11 एन/4066 को अनुमंडल परिसर में खड़ी कर कार्य में लग गये। न्यायालय का कार्य समाप्त कर घर जाने के दौरान उनकी बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। कहा कि बाइक की डिक्की में बैंक एलआईसी सहित अन्य आवश्यक कागजात भी थे।
