Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाAdministrative Raid on Coaching Centers in Forbesganj Led by SDO Shailja Pandey

कोचिंग संस्थानों पर एसडीओ का छापा, मचा हड़कंप

फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार को एसडीओ शैलजा पांडे के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 16 Aug 2024 07:31 PM
हमें फॉलो करें

फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार को एसडीओ शैलजा पांडे के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों में छापेमारी की। हालांकि अधिकांश संस्थानों के बंद रहने के कारण कोई नहीं मिल पाया जबकि करीब आधा दर्जन संस्थान में एसडीओ द्वारा जांच कर पूछताछ की गई । डीपीएम अररिया, अग्निशमन अधिकारी एवं नगर परिषद प्रशासन के साथ एसडीओ ने शहर के करीब आधा दर्जन संस्थानों में छापेमारी की । बताया गया कि आए दिन दिल्ली और पटना में घटित घटना के बाद सुरक्षा को लेकर इस तरह की छापेमारी की जा रही है। खासकर बच्चों की संख्या के हिसाब से बैठने की व्यवस्था, शौचालय, अग्निशमन सहित अन्य सुरक्षा के बिंदुओं पर जांच करने की बात कही गई। बताया जाता है कि शहर में दो दर्जन से ज्यादा नामचीन कोचिंग संस्थान संचालित है जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे ट्यूशन पढ़ते हैं। सवेरे और शाम ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों की भीड़ देखी जा सकती है। मगर यह कोचिंग संस्थान सरकारी मानक पर कितना खड़ा उतरता है इसके बारे में जितनी मुंह उतनी बातें कहीं जा रही है। बताया जाता है कि प्रशासन के पास ऐसे तमाम कोचिंग संस्थान की सूची उपलब्ध है जिसमें प्रशासन के द्वारा जांच किया जाना है। इस संबंध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने अधिकांश कोचिंग संस्थान के बंद रहने के कारण महज कुछ कोचिंग संस्थान में ही जायजा लिए जाने की बात कही मगर दूसरे दिन ऐसे सभी कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा और देखा जाएगा कि सरकारी मापदंड के अनुकूल कितने कोचिंग संचालित हैं । फिलहाल प्रशासन के इस कदम से संस्थान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें