ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाजोगबनी स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बदहाल

जोगबनी स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बदहाल

इन दिनों जोगबनी का एक मात्र अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र (एपीएससी) बदहाल है। गुरूवार दोपहर जब इस संवाददाता इस स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया तो अस्पताल में सिर्फ एनजीओ द्वारा रखे गए प्राइवेट गार्ड...

जोगबनी स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बदहाल
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 12 Sep 2020 04:05 AM
ऐप पर पढ़ें

इन दिनों जोगबनी का एक मात्र अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र (एपीएससी) बदहाल है। गुरूवार दोपहर जब इस संवाददाता इस स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया तो अस्पताल में सिर्फ एनजीओ द्वारा रखे गए प्राइवेट गार्ड ही मिले। गार्ड प्रवीण कुमार ने बताया एएनएम अभी कुछ देर पहले ही गई है। दवा लेने अस्पताल आए स्थानीय अशोक पासवान, मोहम्मद मुबारक, मोहम्मद बारिश, मोहम्मद नसीम ने बताया कि दवा लेने आए थे लेकिन अस्पताल में कोई नहीं है। इनलोगों ने बताया कि अस्पताल में पूर्जी कटाने के नाम पर छह रुपये लिये जाते हैं। इन लोगों ने यह भी बताया हम सभी इसी वार्ड चार के रहने वाले हैं। जब हमलोगों को जब दवा नही मिल पाता है तो दूर दूसरे बार्ड के लोगो को क्या मिलता होगा। प्राइवेट गार्ड प्रवीण ने बताया डॉ रूपेश कुमार सप्ताह में एक दिन आते है। स्थानीय कई लोगों ने बताया सरकार काम का लाख दावा कर ले ले लेकिन यह सिर्फ कागज तक है। जमीनी स्तर पर हर जगह खानापूरी हो रही है। रेफरल अस्पताल फारबिसगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव बसाक ने कहा कि जांच कर गायब रहने वाले डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें