ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाजदिया में एक महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जदिया में एक महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जदिया । निज संवाददाता पुलिस ने मंगलवार की सुबह कोरिया पट्टी पुरब पंचायत के...

जदिया में एक महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 01 Nov 2022 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जदिया । निज संवाददाता

पुलिस ने मंगलवार की सुबह कोरिया पट्टी पुरब पंचायत के राजगांव वार्ड 2 से एक नवविवाहिता का शव उसके ही कमरे से बरामद किया है।शव बरामदगी के बाद पुलिस ने आनन-फानन में उसे पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है। मृतका के गले में पुलिस ने गहरा जख्म भी पाया है। मृतका के मायके वालों ने सास अमेरिका देवी और उसके पति अमरजीत पासवान पर गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि मृतका गुंजन कुमारी का छह माह पहले किशुनदेव पासवान के पुत्र अमरजीत पासवान से 5 मई 2022 को विवाह हुआ था। मृतका का मायका राजेश्वरी पश्चिम पंचायत के बेरिया गांव में है जो मन्ना पासवान की पुत्री बताई जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ विपिन कुमार ने थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के साथ वहां पहुंचकर मामले की तहकीकात की और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। इस संबंध में एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में मृतका की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जाते हैं। हालांकि हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सास समेत रिश्तेदार एवं आस-पास के लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें