ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियासंघ के बौद्धिक स्वरूप व संगठन का कराया गया सूक्ष्म परिचय

संघ के बौद्धिक स्वरूप व संगठन का कराया गया सूक्ष्म परिचय

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (राष्ट्रवादी धारा) की जिला संयोजिका सह स्वयं सेविका मातृशक्ति स्नेहा किरण की ओर से एकदिवसीय बौद्धिक शिविर में जिले के स्वयं सेवकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संघ के...

संघ के बौद्धिक स्वरूप व संगठन का कराया गया सूक्ष्म परिचय
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSun, 26 Jul 2020 03:44 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (राष्ट्रवादी धारा) की जिला संयोजिका सह स्वयं सेविका मातृशक्ति स्नेहा किरण की ओर से एकदिवसीय बौद्धिक शिविर में जिले के स्वयं सेवकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संघ के बौद्धिक स्वरूप व संगठन का सूक्ष्म परिचय कराया गया। साथ ही राष्ट्र सेविका समिति की प्रथम प्रमुख संचालिका लक्ष्मीबाई केलकर जी की जयंती पर संघ उन्हें भाव श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोरोना संक्रमण के दौरान इस एक दिवसीय बौद्धिक शिविर में सामाजिक दूरी का पूर्णत: पालन करते हुए जिले के 46 स्वयंसेवको ने शिविर में भाग लिया। इस शिविर में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सजगता, कोरोना के कारण बिहार प्रदेश में चलाये जा रहे सेवा सहायता के कार्यों पर सभी उपस्थित स्वयंसेवको से राय विचार व संगठन रिपोर्ट तथा संघ बौद्धिक के माध्यम से संगठन की नैतिक प्रतिबद्धता व उसके संक्षिप्त परिचय व सेवा प्रशिक्षण आदि कई अन्य राष्ट्रीय हितों से संबंधित विषयों पर इस बौद्धिक सत्र के दौरान प्रकाश डाला गया। बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमणकाल में आज प्रदेश में यह संघ की पहली जिला बैठक है। संघ जिला संयोजिका स्नेहा किरण ने यह आशा जताई की अब तकनीकों के माध्यम से भी स्वयं सेवकों की सामूहिक बैठको का सत्र नियमित रहेगा। और योग ,प्राणायाम और मेडिटेशन की प्र्त्रिरयाओं के बारे में भी समय —समय पर जागरूकता और अभ्यास शिविर का आयोजन होता रहेगा। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए संघ के अखिल भारतीय विस्तार प्रमुख श्याम सुंदर दास के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें