गंगा स्नान के दौरान कटिहार तिनगच्छीया का एक फौजी लापता
मनिहारी । (नि.स.) पीर मजार घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान 22 वर्षीय एक

मनिहारी । (नि.स.)
पीर मजार घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान 22 वर्षीय एक आर्मी जवान नदी मे लापता हो गया है। लापता आर्मी जवान कटिहार तिनगच्छीया के वार्ड नंबर 44 का रहने वाला था। घटना मंगलवार 10 बजे दिन की है ।आर्मी जवान विशाल कुमार उर्फ चिकु तीन दोस्त संजीव यादव, आकाश यादव तथा राजा यादव के साथ कटिहार से बाईक के सहारे मनिहारी पीर मजार घाट पहुंचा था। नदी किनारे मछली पकड़ने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की सभी दोस्त एक साथ नदी मे स्नान कर रहे थे। इसी बीच विशाल डुबने लगा उसे बचाने का एक दोस्त प्रयास किया तो वह भी डुबने लगा। मछली पकड़ने वाले ने बांस फेककर दोनो को बचाने का प्रयास किया। एक दोस्त को बांस के सहारे बाहर निकाल लिया परंतु विशाल का हाथ से बांस छुट गया तथा वह गहरे पानी मे लापता हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लापता फौजी के परिजन गंगा घाट पहुंच गये ।फौजी के पिता विजय पौदार माता लक्ष्मी देवी बहन चांदनी कुमारी गीता कुमारी बड़ा भाई चंदन कुमार के चित्कार से पीर मजार घाट गमगीन हो गया है। फौजी के पिता ने बताया की विशाल का ढाई वर्ष पहले आर्मी मे नौकरी हुआ था। वह वर्तमान समय मे जम्मू-कश्मीर के बारामुला मे पोस्टेड था। वह छठ पर्व को लेकर छट्टी पर घर आया था। लापता फौजी चार भाई तथा दो बहनों मे तीसरे नंबर का था तथा शादि शुदा नही था। फौजी के पिता तिनगच्छीया बाजार समिति परिसर मे चाय नास्ते का दुकान चलाकर पुत्र को फौजी बनाया था । घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ रंधीर कुमार थानाध्यक्ष रामविलास सिंह स्थानीय गोताखोर के मदद से नदी मे लापता की तलाशी मे जुटे थे । परंतु नदी मे विशाल का कोई अता पता नही चल पाया है । प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को कदवा प्रखंड से बुलाया गया है ।
