ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाएक यात्री बस जब्त, शहर के चार दुकानों को किया सील

एक यात्री बस जब्त, शहर के चार दुकानों को किया सील

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार ने सूबे के सभी जिलों में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। इसे देखते हुए अररिया प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने 10 दिनों...

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार ने सूबे के सभी जिलों में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। इसे देखते हुए अररिया प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने 10 दिनों...
1/ 3कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार ने सूबे के सभी जिलों में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। इसे देखते हुए अररिया प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने 10 दिनों...
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार ने सूबे के सभी जिलों में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। इसे देखते हुए अररिया प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने 10 दिनों...
2/ 3कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार ने सूबे के सभी जिलों में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। इसे देखते हुए अररिया प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने 10 दिनों...
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार ने सूबे के सभी जिलों में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। इसे देखते हुए अररिया प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने 10 दिनों...
3/ 3कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार ने सूबे के सभी जिलों में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। इसे देखते हुए अररिया प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने 10 दिनों...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 28 Nov 2020 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार ने सूबे के सभी जिलों में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। इसे देखते हुए अररिया प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने 10 दिनों तक शहरी क्षेत्र समेत जिला के सभी अनुमंडल में मास्क को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। शनिवार को को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और एसपी हृदयकांत अपने अधिकारियों के साथ शहर के कई इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जहां कई दुकानों के मालिक, कर्मी को मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना की राशि भी वसूल किया और नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की। इस दौरान जीरोमाइल बस पड़ाव पर ज्योति रथ नामक यात्री बस के चालक व उस बस में बैठे यात्रियों के माक्स नहीं पहने होने की वजह से प्रशासन ने बस को जब्त किया। वहीं शहर के चांदनी चौक, विकास मार्केट, हटिया रोड, मौलवी टोला में भी अभियान चलाया गया और बगैर माक्स पहनने वाले चार दुकानदारों की दुकान को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की। शहर के जीरोमाइल, विकास मार्केट, दुर्गाबाजार, चांदनी चौक पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी हृदयकांत के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। कई रेडिमेड व अन्य दुकानों मास्क का उपयोग करते नहीं पाए गए। साथ ही ग्राहक भी मास्क नहीं लगाए थे। डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया है। मास्क का उपयोग नहीं करने वाले सौ से अधिक लोगों से पचास रुपये की दर से जुर्माना वसूला गया है। ऐसे दुकानदार जो मास्क का उपयोग नहीं करते पाए गए और उस दुकानों पर ग्राहकों को भी मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित नहीं किया गया था। वैसे दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण लोगों की जानें जा रही है। इस महामारी से बचने के लिए सर्तकता जरूरी है। डीएम ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि घर से जब भी निकलने मास्क लगाकर निकलें। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जानें से बचें। शारीरिक दूरी का पालन करें। सावधानी व सतर्कता ही इस बीमारी का का सबसे अच्छा उपचार है। यदि सर्दी, तेज बुखार, सांस फूलना आदि लक्ष्ण हों तो शीघ्र अस्पताल में टेस्ट कराएं और समुचित उपचार कराएं।छापेमारी अभियान में एसडीओ शेलैश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित अन्य अधिकारी व पुलिस जवान आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें