59th Annual Function Celebrated at Shishu Bharati School with Grand Performances अररिया : विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मचाया धमाल, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria News59th Annual Function Celebrated at Shishu Bharati School with Grand Performances

अररिया : विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मचाया धमाल

फारबिसगंज के शिशु भारती विद्यालय में 59वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने विभिन्न नृत्य और नाटकों के माध्यम से दर्शकों का मन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 31 Dec 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on
अररिया : विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मचाया धमाल

फारबिसगंज, एक संवाददाता। शहर के शिशु भारती विद्यालय परिसर में रविवार की संध्या 59 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट दीपक शाही, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, शिशु भारती स्कूल के चेयरमैन हरिहर वांयवाला, ललिता वांयवाला, सचिव अनुराग वांयवाला,मालविका वांयवाला, निदेशक कुणाल केडिया, प्राचार्य शशिकान्त देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया। बच्चों द्वारा गणेश वंदना व स्वागत नृत्य से किया गया। इस मोके पर बच्चों द्वारा बंगाली डांस, गरबा नृत्य, रानी लक्ष्मीबाई जीवंत नाट्य, महारा्ट्रिरयन नृत्य इत्यादि द्वारा दर्शको का मन मोह लिया तथा अनुव्रत ग्रुप द्वारा डिजिटल एडिक्शन पर उपस्थित अभिभावकों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रणव झा एवं रिया शर्मा की जोड़ी ने बखूबी से निभाया। कार्यक्रम को भव्य एवं सुंदर बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्यामानंद झा,रमेश झा,अजय कुमार झा, मोहन साहू,अनुरंजन झा,बिनोद कुमार यादव, आदित्य झा, अनीता वांयवाला, प्रमिला ठाकुर,ख़ुशी सरकार,रुपेश कुमार झा,पूनम शर्मा, गीता देवी, गीता दास, ऋतू झा, ट्विंकल जैन, सुशील कुमार, महताब अंसारी, हेमंत कुमार, निशा कुमारी, प्रिया कुमारी, अंजलि,राजू मालाकार, मिकाइल अंसारी, कृष्णा मालाकार, श्रवण कुमार,श्रावणी डे,रविन्द्र कुमार, अभय कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक कुणाल केड़िया ने विद्यालय के कई बच्चों सहित आगत अतिथियों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।