ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाछठी से 12वीं कक्षा के सभी स्कूलों में गठित होंगे ‘प्रहरी क्लब

छठी से 12वीं कक्षा के सभी स्कूलों में गठित होंगे ‘प्रहरी क्लब

अररिया। वरीय संवाददाता जिले के छठी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व प्राइवेट

छठी से 12वीं कक्षा के सभी स्कूलों में गठित होंगे ‘प्रहरी क्लब
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 24 Jul 2021 06:22 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। वरीय संवाददाता

जिले के छठी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में ‘प्रहरी क्लब गठित किये जाएंगे। इस क्लब में 20-25 छात्र-छात्राओं के अलावा एक शिक्षक को नोडल के रूप में नामित किये जाएंगे। शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर एसएसए डीपीओ प्रवीण कुमार ने जिले के सभी बीईओ, बीआरपी, एचएम को पत्र लिखकर प्रहरी क्लब का गठन कर नोडल शिक्षकों के नाम के साथ सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

एसएसए डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि भारत सरकार के संयुक्त कार्य योजना के अनुपालन के लिए जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों यहां तक कि मदरसा व संस्कृत विद्यालयों में भी कक्षा छठी से 12वीं तक के सभी कोटि में 20-25 छात्र-छात्राओं का एक क्लब प्रहरी के नाम से स्थापित किया जाना है। प्रहरी क्लब की स्थापना एवं कार्य योजना के अनुरूप एक सार्थक प्रयास किया जाना है, जिससे एक युद्ध नशे के विरूद्ध प्रभावी रूप से दिखे। इसके लिए संयुक्त कार्य योजना बनाई गई है। इसके तहत ‘प्रहरी क्लब को जागरूक, संवेदनशील, नशापान विरोधी बनाते हुए मादक पदार्थों के तस्करी केेेेे खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इस क्लब के अंतर्गत मानव जीवन में मादक पदार्थों के बुरे प्रभाव व उनके सेवन पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बच्चों को गांधी स्मृति सिद्धांत के साथ प्रहरी बनने के लिए उन्मूखी व संवेदनशील बनाया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिजन कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर वर्तमान स्थति के दृष्टिगत एकीकृत योजना बनाकर क्लब के माध्यम से बच्चों में जागरूकता उत्पन्न किया जाएगा। डीपीओ ने बताया कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति नशीली पदार्थ किसी बच्चे को नहीं बेच रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें