ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियादो दिनों में शहरी क्षेत्र के 265 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

दो दिनों में शहरी क्षेत्र के 265 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

अररिया। वरीय संवाददाता एक से दो साल तक के बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने

दो दिनों में शहरी क्षेत्र के 265 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 19 Feb 2021 04:33 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। वरीय संवाददाता

एक से दो साल तक के बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ डिस्कनेक्ट की कार्रवाई जारी है। पिछले दो दिनों के अंदर बिजली विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के और 265 उपभोक्ताओं के लाइन काट दिये गये। बुधवार को जहां 105 कंज्यूमर के कनेक्शन काटे गये तो वहीं गुरूवार को 160 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया। शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन ऐसे डिफोल्डर कंज्यूमर को चिह्नित कर बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इधर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आलोक रंजन ने बकायेदारों से शीघ्र बिजली बिल जमा करने की अपील की है ताकि उनके यहां का लाइन कनेक्शन नहीं काटा जा सके। यहां बता दें कि बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ विभाग का कार्रवाई जारी है। अब तक 28 सौ के करीब उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके है। पहले चरण में विभाग ने जिले के उन 71 हजार 334 उपभोक्ताओं को चिह्नित किया है जिसने पिछले एक साल से एक भी पैसे जमा नहीं किये हंै। इन उपभोक्ताओं को कंज्यूमर बनना केवल दो से तीन साल हुए हैं। इन उपभोक्ताओं के पास विभाग का एक केवल एक साल के 30 करोड़ 18 लाख रूपये बांकी हैं। इसके लिए विभाग ने 28 टीम गठित की है। प्रत्येक टीम में चार से पांच विभागीय अभियंता व कर्मी शामिल हैं। वहीं बिजली चोरी कर रहे 70 उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग मामला दर्ज कर चुका है। कुल मिलाकर बिजली विभाग कार्रवाई के एक्शन में हैं। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के रेवेन्यू अधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि बिल जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ अब विभाग रियायत देने के मूड में नहीं है। बड़े बकायेदार किश्तों में पैसे जमा कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें