ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररिया20 प्रवासी मजदूर केएन डिग्री कॉलेज में शिफ्ट

20 प्रवासी मजदूर केएन डिग्री कॉलेज में शिफ्ट

बाहर से आने वाले प्रवासी मजूदरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। बुधवार की रात जयपुर से आये 20 प्रवासी मजदूरों को केएन डिग्री कॉलेज बखरी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया...

20 प्रवासी मजदूर केएन डिग्री कॉलेज में शिफ्ट
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 08 May 2020 04:34 AM
ऐप पर पढ़ें

बाहर से आने वाले प्रवासी मजूदरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। बुधवार की रात जयपुर से आये 20 प्रवासी मजदूरों को केएन डिग्री कॉलेज बखरी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

हिन्दुस्तान संवाददाता साढ़े 11 बजे कॉलेज का जाएजा लिया तो देखा कि प्रवासी मजूदर नास्ता कर रहे थे। वहीं कैम्पस में हीं अतिरिक्त चार शौचालय बन रहा था। अतिरिक्त दो ट्यूबेल गाड़ा गया था। जबकि तीसरा ट्यूबेल गाड़ने की प्रक्रिया चल रही थी। इस बीच सीओ विजय कुमार सिंह कॉलेज पहुंचे कर नोडल पदाधिकारी सह बीआरपी मो शहनवाज आदिल से प्रवासी मजदूरों को सही समय पर नास्ता व भोजन देने सहित कई तरह का निर्देश दिया। सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रवासी मजूदरों को डिगनेटिक किट दिया गया है।

कीट में छाली, नंगी, हाथ घोने को डिटोल साबुन, कपड़ा साफ करने वाला साबून, शरीर में लगाने वाला साबुन के अलावे सर्फ व सैम्पू शामिल है। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कपरफोड़ा के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह प्रवासी मजूदरों के नाम, पता तथा जिस राज्य से आये है उनकी जानकारी एक रजिस्टर में लिख रहे थे। बताया गया कि प्रवासी मजूदरों के स्वस्थ्य जांच नहीं किया गया है। मौके पर शिक्षक संजय राम, प्रशान्त आनन्द आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें