ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअररिया में प्राइवेट बैंक कर्मी से हथियार के बल पर 2.68 लाख की लूट

अररिया में प्राइवेट बैंक कर्मी से हथियार के बल पर 2.68 लाख की लूट

नरपतगंज थाना क्षेत्र के बड़हरा पंचायत स्थित बरदाहा गांव के कारगिल मोड़ के समीप सोमवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने साप्ताहिक कलेक्शन कर लौट रहे प्राइवेट बैंक के दो कर्मियों को...

अररिया में प्राइवेट बैंक कर्मी से हथियार के बल पर 2.68 लाख की लूट
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 01 Sep 2020 04:24 AM
ऐप पर पढ़ें

नरपतगंज थाना क्षेत्र के बड़हरा पंचायत स्थित बरदाहा गांव के कारगिल मोड़ के समीप सोमवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने साप्ताहिक कलेक्शन कर लौट रहे प्राइवेट बैंक के दो कर्मियों को हथियार के बल पर जबरन रोककर मारपीट करते हुए उसके पास से दो लाख 68 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने दोनों का बैग छीनकर उसमें रखे मोबाइल टैब, कागजात आदि छीन कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी हृदय कांत समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरपतगंज स्थित प्राइवेट बैंक कर्मी मुकेश कुमार साह एवं गुड्डू कुमार यादव फतेहपुर एवं पिठौरा पंचायत में सोमवार को 10 अलग-अलग समूह से रुपया कलेक्शन कर वापस नरपतगंज लौट रहे थे। दोनों अपने अलग-अलग बाइक से आ रहे थे। दोनों कारगिल मोड़ के पास पहुंचे की एक काले रंग की दो बाइक पर तीन बदमाश दोनों को हथियार दिखा कर जबरन रोक लिया। रोकने के साथ ही दोनों को गोली मारने की धमकी देते हुए दोनों के बैग छीनकर फतेहपुर पंचायत की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही नरपतगंज थानाध्यक्ष किंग कंुदन समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बैंककर्मी से मामले की जानकारी ली। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर अपराधियों की खोजबीन में जुट गई। एसपी हृदय कांत भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी लेते हुए आसपास के टावर लोकेशन एवं संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। बताते चलें कि जिस जगह पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है वह बेहद सुनसान जगह पर है। घटना को देखकर प्रतीत हो रहा है कि सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। घटनास्थल से महज तीन किलोमीटर दूर सुपौल जिला का सीमा भी रहने के कारण क्षेत्र में बराबर सुपौल जिला के बदमाश भी आकर अपराधिक घटना को अंजाम देते रहते हैं। इस संदर्भ में एसपी ने बताया कि जितने भी प्राइवेट बैंक कर्मी हैं अगर ज्यादा रुपये की कैरिंग करते हैं तो उन्हें पुलिस की मदद लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आसपास के टावर लोकेशन से भी मदद ली जा रही है बताया कि जल्द ही घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें