199 बोतल कफ सिरप जब्त, दुकानदार गिरफ्तार
बथनाहा, एक संवाददाता बथनाहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनापुर के

बथनाहा, एक संवाददाता
बथनाहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनापुर के एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया । दुकानदार अमरेन्द्र राउत बथनाहा थाना के सोनापुर का रहने वाला है । बथनाहा पुलिस ने दल बल के साथ उसके दुकान पर छापेमारी कर कोडीन युक्त कफ सिरप बेचते हुए रंगे हाथ दबोच लिया । 199 बोतल कोरेक्स व डायलेक्स डीसी कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया गया । साथ ही नशीली गोलियों को बरामद किया गया । थान अध्यक्ष नंदकिशोर कुमार नंदन ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। आरोपी को न्यायियक हिरासत में भेज दिया गया है । बता दें कि इन दिनों नशा का कारोबार सोनापुर के अलावा बथनाहा, अमौना, मीरगंज जोगबनी, चकोरवा सहित ग्रामीण इलाकों में फलफूल रहा है । इस तरह की कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।
