ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियापान की गुमटी में मिला 189 बोतल विदेशी शराब

पान की गुमटी में मिला 189 बोतल विदेशी शराब

पुलिस ने फारबिसगंज के वार्ड संख्या 01 स्थित  पान की गुमटी से  189 बोतल विदेशी शराब की  बरामद करने में सफलता पाई । यह सभी शराब पान की दुकान में सेब के पैकेट में पैकिंग किया हुआ था और कहीं डिलीवरी देने...

पान की गुमटी में मिला 189 बोतल विदेशी शराब
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 05 Nov 2018 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने फारबिसगंज के वार्ड संख्या 01 स्थित  पान की गुमटी से  189 बोतल विदेशी शराब की  बरामद करने में सफलता पाई । यह सभी शराब पान की दुकान में सेब के पैकेट में पैकिंग किया हुआ था और कहीं डिलीवरी देने की तैयारी में थी । उक्त पान का गुमटी सुनील दास की बताई जाती है । बरामद 189 बोतल विदेशी शराब में 98 बोतल रॉयल स्टेग, 33 बोतल रॉयल चैलेंज सहित ऑफिसर चॉइस के टेट्रा पैक 58 बोतल बरामद किया गया है । जिन लोग को भागने की बात कही जा रही है उसमें सुनील कुमार दास  गुमटी मालिक एवं मनोज ठाकुर प्रमुख बताया जाता है । पुलिस को सूचना मिली थी की वार्ड नंबर 01 में पान की गुमटी में शराब का धंधा चल रहा है और वहां से शराब की सप्लाई की जाती है।  गुप्त सूचना पर जब फारबिसगंज थाने के दरोगा पीके चांद ,टाइगर मोबाइल के साथ पहुंचे तो गुमटी से दो व्यक्ति फरार हो गए। गुमटी की जांच की गई तो उसमें सेब के पैकेट में 189 बोतल शराब जप्त की गई ।मामामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने 189 बोतल विदेशी शराब जप्त करने तथा 2 लोगों के पुलिस को देख कर भागने की बात कही।  घटना को लेकर वार्ड नंबर 01 में  ऐसे धंधे वालों के पैर की जमीन खिसक गई है । जानकारों की मानें तो फारबिसगंज में बड़े पैमाने पर विभिन्न तरीकों से प्रतिबंधित शराब की अवैध बिक्री प्रमाण पर है । कभी दूध के कैन में शराब की डिलीवरी की जाती है तो कभी पान की गुमटी से बड़े पैमाने पर शराब बरामद किए जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें