मवेशी हाट के समीप सड़क हादसे में युवक की हुई मौत
भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मवेशी हाट के पास मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय सुमन ठाकुर की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।...
भरगामा। भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मवेशी हाट के समीप मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई । मृतक सुमन ठाकुर रघुनाथपुर संख्या चार निवासी कांतलाल ठाकुर का बेटा था। बताया गया कि मंगलवार की रात जलेबियां मोड़ के समीप रक्षाबंधन मेला देखने जाने के क्रम में अज्ञात चार चक्का वाहन की चपेट में यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गए । घटनास्थल के समीप पंचायत भवन में कैंप कर रहे होमगार्ड के जवान ने बताया जिस समय बाइक पंचायत भवन के दीवार से टकराई, काफी तेज आवाज आई । देखा तो एक बाइक सवार रोड पर लहुलुहान अवस्था में गिरा पड़ा था। सूचना भरगामा थाना पुलिस को दी गई । वहीं घटनास्थल पर एसआई संजय कुमार सिंह , सिफैत यादव, मृत्युंजय कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल की छानबीन की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता, पंसस डूमरलाल ने घटना पर दुख प्रकट किया है। सुमन चार बहन व भाई में सबसे बड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।