ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअगलगी की घटना में 15 हजार नगद व एक लाख की समान जले

अगलगी की घटना में 15 हजार नगद व एक लाख की समान जले

किशनपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के मलाढ पंचायत के वार्ड 8 के महीपट्टी...

अगलगी की घटना में 15 हजार नगद व एक लाख की समान जले
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 01 Nov 2022 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनपुर । एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के मलाढ पंचायत के वार्ड 8 के महीपट्टी गांव में सोमवार की शाम आग लगने से घर में रखे 15 हजार नगद और लगभग एक लाख की समान जले। गृहस्वामी गुड्डू कुमार साह ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 8 बजे घरेलू सामान खरीदने के लिए गांव में ही एक किराना दुकान पर गया हुआ था । और उनकी पत्नी भी पड़ोसी के यहां किसी काम से गए हुऐ थे। इसी बीच बिजली के शॉर्ट सर्किट से पहले आवासीय से घर में आग लग गई । जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने पशु घर को भी अपने चपेट में ले लिया। उसके बाद ग्रामीण और दमकल की सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अन्य घरों को भी जलने से बचा लिया गया। साह ने बताया कि गांव में ही किसी एक व्यक्ति से सोमवार की दोपहर 15 हजार रुपये ब्याज पर लेकर अपनी पत्नी के इलाज कराने के लिए घर में रूपया रखा हुआ था ,घर में रखे सामान चावल ,गेहूं, फर्नीचर, बर्तन, जेवर, कपड़ा, एक साइकिल समेत 1 लाख की समान जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी ने अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने की भरोसा दिलाया। सीओ रविकांत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है । कर्मचारी को भेजकर स्थल जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकारी मुआवजा दिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें