ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियालोक शिकायत निवारण के 138 मामलों का निपटारा

लोक शिकायत निवारण के 138 मामलों का निपटारा

बिजली बिल व अन्य विद्युत संबंधित गड़बड़ी के निराकरण को लेकर समहारणालय स्थित अनुमंडल लोक शिकायत निवारण परिसर अररिया व फारबिसगंज में अनुमंडल कार्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया...

लोक शिकायत निवारण के 138 मामलों का निपटारा
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 19 Nov 2018 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली बिल व अन्य विद्युत संबंधित गड़बड़ी के निराकरण को लेकर समहारणालय स्थित अनुमंडल लोक शिकायत निवारण परिसर अररिया व फारबिसगंज में अनुमंडल कार्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अररिया अनुमंडल में कुल 540 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 113 का निवारण किया गया। इसी प्रकार फारबिसगंज अनुमंडल में कुल 506 आवेदन प्राप्त हुए। दोनों अनुमंडल को मिलाकर 1046 मामले आये। इसमें 15 मामले निष्पादित किये गये।

जबकि अररिया अनुमंडल से 135700 व फारबिसगंज से 28040 रुपये का राजस्व की भी प्राप्ती हुई। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने किया। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली से संबंधित विभिन्न प्रकार की शिकायत यथा बिजली बिल अधिक आना, बिजली कनेक्शन नहीं मिलना, मीटर नहीं लगाने की शिकायत, ट्रांसफार्मर जलन के बाद नहीं बदला जाना, खतरनाक बिजली के तार जिसे जान माल के खतरे की संभावना बनी रहती हो आदि समस्या के निदान के लिए लोक शिकायत के उसके निदान का प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आदेश दिया कि विद्युत से संबंधित मामलों को लेकर लगातार इस तरह का शिविर लगाये ताकि शिकायतों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित किया जा सके। शिविर में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशि शेखर चौधरी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार, स्थापना उप समाहर्ता संजय कुमार, डीआरडीए निदेशक शंभू कुमार, कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन, एसडीओ रवि कुमार, आरओ तपश कुमार, एडीपीआरओ दिलीप सरकार सहित विद्युत विभाग के जेई राजीव कुमार, अमरेन्द्र कुसम, सौरभ कुमार, चिरंतन कुमार लोक शिकायत निवारण कार्यालय के आफताब आलम, दीपा मजुमदार, सोनी कुमारी, रूबी कुमार, अमृता कुमारी आदि मौजूद थे।

शिविर में सुधार के बाद वाजउद्दीन ने जमा किया आधा बिल: शिविर में आये परिवादी मो वाजुद्दीन ने बिजली बिल से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराया। इसके बाद शिकायत संख्या 5072102191118039 की सुनवाई में परिवादी के विद्युत विपत्र में 4,762 का सुधार करते हुए नया विपत्र 2,139 उपलब्ध कराया। नये विपत्र की राशि का भुगतान परिवादी ने सभी को धन्यवाद दिया। इसी तरह परिवादी नादिर हुसैन का विद्युत विपत्र सुधार किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें