ऊर्जा के क्षेत्र में 12 वर्षों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा
अररिया में एनबीपीडीसीएल के 12वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन डीएम अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग की उपलब्धियों की चर्चा की गई और अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए...
अररिया, संवाददाता सरकारी विद्युत वितरण कंपनी नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड यानी एनबीपीडीसीएल के12वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, अररिया के प्रांगण में आयोजित समारोह का उद्घाटन डीएम अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर फारबिसगंज की एसडीएम शैलजा पांडे भी उपस्थित थीं।
जानकारी के मुताबिक, स्थापना दिवस समारोह दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार और विभाष कुमार द्वारा दोनों अधिकारियों को मधुबनी पंटिंग्स भेंट किया गया। बताया गया कि डीएम ने इस मौके पर ऊर्जा विभाग द्वारा पिछले 12 वर्षो में ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को अररिया जिला अंतर्गत विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उठाए गए कदमों के लिए बधाई दी। साथ ही साथ ऊर्जा विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं की प्रशंसा की। समारोह के दौरान विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के सहायक विद्युत अभियंता विकाश कुमार, सहायक विद्युत् अभियंता जोकीहाट चन्दन कुमार, कार्यालय अधीक्षक संतोष कुमार झा ,सहायक आईटी मैनेजर निकेत कुमार के अलावा सभी प्रशाखा के कनीय विद्युत् अभियंता और कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।