ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानरपतगंज में 468 टेस्ट में मिले 10 नए पॉजिटिव केस

नरपतगंज में 468 टेस्ट में मिले 10 नए पॉजिटिव केस

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को जहां कोरोना का इलाज करा रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वहीं नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में किए गए 468 टेस्ट...

नरपतगंज में 468 टेस्ट में मिले 10 नए पॉजिटिव केस
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSun, 09 Aug 2020 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को जहां कोरोना का इलाज करा रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वहीं नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में किए गए 468 टेस्ट में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र सोनापुर पंचायत में 05, बसमतिया में 03, रेवाही में एक तथा बबुआन पंचायत में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। बताते चलें कि नरपतगंज बाजार में करीब दो दर्जन से ज्यादा पॉजिटिव मामले पर हाल में ही पाए गए हैं। पूरे क्षेत्र में लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। इसके बावजूद भी कहीं पर भी लॉकडाउन का पालन होता नहीं दिख रहा है। बाजारों में तो अब पहले की तरह भीड़ भाड़ नजर आती है। कहीं पर भी सामाजिक दूरी का पालन होता नहीं दिख रहा है। अब तो ऐसा लगता है कि कोरोना संक्रमण अब धीरे—धीरे कम्युनिटी स्तर पर फैलने लगा है। अब कोरोना से बचने के लिए बचाव एवं सतर्कता ही उपाय बचा हुआ है। जब तक आम लोग सतर्क नहीं होंगे तो कोरोना का दायरा फैलने से नहीं रोका जा सकता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें