स्वास्थ्यकर्मियों ने टीम वर्क व व्यक्तिगत विकास के सीखे गुर
-जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में वर्कशॉप संपन्नजज जयजत तयजज ज ज जसजज ज ज ज ज

-जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में वर्कशॉप संपन्न -संवाद में सुधार, सकारात्मक माहौल और जिम्मेवारी निर्वहन पर फोकस जगदीशपुर। निज संवाददाता जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को पिरामल स्वास्थ्य भोजपुर टीम की ओर से आयोजित कार्यशाला में अस्पताल कर्मियों को टीम वर्क व व्यक्तिगत विकास के गुर सिखाये गये। इनमें सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ. राघवेंद्र किशोर, अस्पताल प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह, पांच चिकित्सा पदाकारी सहित कुल 45 चिकित्साकर्मियों ने भाग लिया। विभिन्न रोचक गतिविधियों व इंटरएक्टिव से मजबूत टीम वर्क और व्यक्तिगत परिवर्तन से अस्पताल के कामकाज को अधिक प्रभावी बनाने के तरीके को खुशनुमा तरीके से बताये गये। खासकर आपसी संवाद में सुधार, कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल का निर्माण, जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन कैसे करेंगे को लेकर कार्यशाला को केंद्रित किया गया। इसमें पिरामल स्वास्थ्य टीम से अमरेश कुमार, राहेल सुमिता, शिखा मिश्रा, अवनीत कुमार, राहुल महतो, लक्ष्मी सोरेन और संगीता मुर्मू की भूमिका सराहनीय रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।