बबुरा में हाई कोर्ट के जज का स्वागत
फोटो 3 : मखदूम बाबा के मजार पर चादरपोशी के मौके पर पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश परिजनों के साथ ज ज...

बड़हरा। संवाद सूत्र
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अश्विनी सिंह के रविवार को बड़हरा प्रखंड के पैतृक गांव बबुरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। न्यायाधीश के आने की खबर सुन पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी कोईलवर-छपरा फोरलेन पर उनकी सुरक्षा व ट्रैफिक को लेकर मुस्तैद देखे गये। न्यायमूर्ति अश्विनी सिंह अपनी मां, भाई, पत्नी व परिवार के सदस्यों के साथ पैतृक गांव पहुंचने के बाद बबुरा स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर व माथा टेक सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। इसके बाद न्यायाधीश ने मखदूम बाबा के मजार पर पहुंच चादरपोशी कर अमन-चैन की कामना की। न्यायाधीश ने अपने घर पहुंच ग्रामीणों का कुशल क्षेम भी पूछा। सभी ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त था। इस अवसर श्रीजन्म सिंह, अरुण सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा पटेल, मुखिया प्रतिनिधि राहुल साह, भीम सिंह सहित मौजूद थे ।
