ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरावीकेएसयू : पीजी सेमेस्टर टू व थर्ड का रिजल्ट घोषित

वीकेएसयू : पीजी सेमेस्टर टू व थर्ड का रिजल्ट घोषित

-असाइनमेंट पर ली गयी थी परीक्षा र्ड सत्र 2018-20 व सेमेस्टर टू सत्र 2019-21 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मालूम हो कि पीजी की परीक्षा सितंबर माह में असाइनमेंट के आधार पर ली गयी थी। परीक्षा...

वीकेएसयू : पीजी सेमेस्टर टू व थर्ड का रिजल्ट घोषित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आराMon, 13 Dec 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

-असाइनमेंट पर ली गयी थी परीक्षा

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का फाइल फोटो

आरा। निज प्रतिनिधि

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर थर्ड सत्र 2018-20 व सेमेस्टर टू सत्र 2019-21 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मालूम हो कि पीजी की परीक्षा सितंबर माह में असाइनमेंट के आधार पर ली गयी थी। परीक्षा में तीन हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हालांकि तीन विषयों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इनमें भोजपुरी, संस्कृत और उर्दू विषय शामिल है। बता दें कि इन विभागों से मार्क्स फाइल प्राप्त नहीं होने के कारण रिजल्ट रुका हुआ है। बताया जाता है कि मार्क्स फाइल भेजे जाने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। सूत्रों की मानें तो पीजी विभाग विवि परीक्षा विभाग से मार्क्स फाइल का विपत्र नहीं आने के कारण मार्क्स नहीं भेज पाये हैं। दो से तीन दिन पहले तक कई विभाग अपने विभाग का मार्क्स भेजे हैं।

अगले माह ली जायेगी परीक्षा

पीजी सेमेस्टर चार और थर्ड का क्लास शुरू करा सिलेबस पूरा करने का निर्देश विवि ने जारी किया है। बतादें कि पीजी का सत्र भी विलंब से चल रह है। सत्र नियमित करने के उद्देश्य से अगले माह परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा। उसके बाद पीजी की परीक्षा ली जायेगी।

क्लास संचालन को लेकर बैठक

वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत पीजी लोक प्रशासन विभाग में शिक्षकों में विद्यार्थियों की बैठक हुई। बैठक में पीजी सेमेस्टर चार सत्र 2018-20 और सेमेस्टर थर्ड सत्र, 2019-21 के छात्र - छात्राओं ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता डॉ कुंदन कुमार सिंह ने की। मौके पर वर्ग में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने पर मंथन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि वर्ग में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है। छात्र - छात्राओं की उपस्थिति जरूरी है। मौके पर अगले साल विभाग में एक सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डॉ उमेश कुमार, विक्रम प्रशांत, मोनिका कुमारी, राकेश कुमार सुमन सहित कई छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें